जन्मदिन के दिन गांजा लेकर घूम रहे थे आईआईटी बाबा, पुलिस ने किया गिरफ्तार !
महाकुंभ 2025 से चर्चा में आईआईटी बाबा उर्फ अभेय सिंह कौन दिनों हर कोई जानता है. अपने जन्मदिन के दिन सोमवार को अभेय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा जयपुर के एक होटल में ठहरे हुए थे. पुलिस अभय सिंह तक पहुंची तो तलाशी के दौरान उनके पास गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजा जब्त किया और हिदायत देकर छोड़ दिया, क्योंकि गांजे की मात्रा काफी कम थी. पुलिस हिरासत से छूटने के बाद वह मीडिया से बचते दिखाई दिए थे. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि आज वो कुछ नहीं बोलेंगे. आज तो बर्थडे है. मैं आज खुश रहना चाहता हूं.आईआईटी बाबा का सोमवार को जन्मदिन था और अपने बर्थडे के दिन ही आईआईटी बाबा फंस गए. दरअसल, आईआईटी बाबा के खिलाफ जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. अभय सिंह को गांजा रखने के मामले में जयपुर के एक होटल से पकड़ा गया. बाद में जमानत पर उन्हें छोड़ भी दिया गया, लेकिन मामले की पड़ताल जारी है.
दिल्ली में गांजा खरीदने का किया दावा
पुलिस ने बताया कि गांजा रखना और उसका सेवन करना दोनों ही एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध है. एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा पाए जाने पर उसे जब्त किया गया और आईआईटी बाबा को गिरफ्तार किया गया. गांजा बहुत कम था. इसलिए पूछताछ के बाद बेल बॉण्ड भरवाकर उन्हें छोड़ दिया गया. जांच में जब भी जरूरत होगी, उन्हें हाजिर होना होगा. गोदारा ने बताया कि पूछताछ में आईआईटी बाबा ने बताया कि जब मैं दिल्ली था तो मैंने भीड़भाड़ वाले इलाके में किसी अज्ञात व्यक्ति से गांजे की पुड़िया खरीदी थी.
Leave A Comment