विराट और सचिन के बाद अब शुभमन गिल के हाथ आई वो डील !
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल और MRF के बीच नया करार हुआ है जो की 4 मार्च 2025 से लागू हो गया है. इस कार के अंतर्गत अब गिल के क्रिकेट बैट पर CEAT की जगह MRF लगा हुआ नजर आ रहा है. यानी कि अब शुभमन गिल के बल्ले पर MRF का स्टीकर लगा रह रहा है. सेमी फाइनल के मुकाबले में भी शुभमन गिल के बल्ले पर नया स्टीकर लगा हुआ था. मगर अब सवाल यह है कि इस नई कार से गिल सालाना कितने की कमाई कर रहे हैं? मगर आपको बता दें कि गिल से पहले विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने भी MRF के साथ करार किया था.
सालाना मिलते हैं करोड़ों रुपए
MRF की स्टिकर लगाकर क्रिकेट खेलने के लिए विराट कोहली को 12.5 करोड रुपए सालाना मिलते थे. वही अपने बल्ले पर एमआरएफ का स्टिकर लगाकर खेलने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 8 करोड रुपए सालाना मिलते थे.
कितने पैसे ले रहे हैं शुभमन गिल
MRF के साथ हुए नए करार के बाद शुभमन गिल को सालाना कितने पैसे मिलेंगे इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. मगर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की सालाना 8 से 10 करोड रुपए की कमाई हो सकती है.
Leave A Comment