चैंपियंस ट्रॉफी, भारत की न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत
Champions Trophy : दुबई में खेले गये चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी. 44 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज किया. भारत की जीत के सूत्रधार वरुण चक्रवर्ती रहे. उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट झटके. जबकि कुलदीप यादव ने दो, हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा केन विलियमसन ने 81 रन बनाये. इससे पहले टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाये थे. भारत की ओर से सबसे ज्यादा श्रेयस अय्यर ने 79, हार्दिक पांडया ने 45 जबकि अक्षर पटेल ने 42 रन का योगदान दिया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया 30 रन पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद श्रेयर अय्यर और अक्षर पटेल ने 98 रन की साक्षेदारी कर पारी को संभाला. पारी के अंतिम ओवरों में हार्दिक पांडया ने हाथ खोले.
स्कोर
भारत- 249/9 (50 ओवर)
न्यूजीलैंड- 205 रन पर ऑल आउट
भारत- 44 रन से जीता
Leave A Comment