• Login / Register
  • Sports

    चैंपियंस ट्रॉफी : भारत फाइनल में, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप का लिया बदला

    Champions Trophy: आखिरकार भारत ने ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का बदला ले ही लिया. दुबई में खेले गये चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया ने 265 के लक्ष्य को 48.1 ओवर में पूरा कर लिया. के एल राहुल ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिला दी. अब फाइनल में 9 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगी. भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे. प्रेशर में उन्होंने शानदार 84 रन की पारी खेली. वहीं श्रेयर अय्यर ने 45, केएल राहुल ने नाबाद 42, हार्दिक पांडया और कप्तान रोहित शर्मा ने 28-28 रन का योगदान दिया. अक्षर पटेल ने 27 रन बनाये. इससे पहले कंगारू टीम ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. कप्तान 73, एलेक्स कैरी ने 61 जबकि ट्रेविस हेड 39 रन बनाये. भारत की ओर मोहम्मद शमी ने 3 जबकि वरूण चक्रवर्ती ने 2 विकेट झटके.

    स्कोर

    ऑस्ट्रेलिया- 264 पर ऑल आउट (49.3 ओवर)
    भारत 267 (48.1 ओवर)
    रिजल्ट- भारत 4 विकेट से मैच जीता

    Leave A Comment