• Login / Register
  • Sports

    करोड़ों के मालिक पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को BCCI से मिलती है कितनी पेंशन?

    भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इरफान पठान बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक है। T-20 वर्ल्ड कप 2007 जीताने वाले इरफान पठान को BCCI की तरफ से पेंशन मिलती है। ‌ आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इरफान पठान को पेंशन में कितने पैसे मिलते हैं। 

    जानिए क्या है बीसीसीआई का नियम 

    बीसीसीआई का नियम है कि यदि कोई खिलाड़ी 5 या फिर उससे ज्यादा टेस्ट खेलते हैं तो उसे रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन मिलेगी। इरफान पठान को बीसीसीआई के इसी नियम के मुताबिक हर महीने ₹60000 पेंशन के दिए जाते हैं। बीसीसीआई के नियम के मुताबिक इरफान
    पठान को मेडिकल सुविधाएं भी मिलेगी जिसमें इलाज के लिए 10 लाख रुपए का मेडिकल प्रावधान
    है।

    जानिए इरफान पठान का करियर 

    इरफान पठान ने 29 टेस्ट मैच, 120 वनडे मैच और 24 T-20 मैच खेले। इरफान पठान ने 100 टेस्ट विकेट झटके हैं। वनडे में भी उनके नाम 173 विकेट है जबकि T-20 में उनके नाम 28 विकेट है। इरफान पठान ने 1105 टेस्ट रन बनाए हैं इसके अलावा उनके नाम वनडे मैच में 1544 रन है। टी-20 में उन्होंने 172 रन बनाए हैं। 

    Leave A Comment