मोहम्मद शमी फिर विवादों में घिरे , रमजान में नहीं रखा रोजा तो भड़के फैंस
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में गेंदबाज मोहम्मद शमी का एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इसी के साथ शमी को लेकर एक नया विवाद शुरु हो गया है। दरअसल,1 मार्च से देश में रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है। मुसलमान लोग इस दौरान रोजा रखते हैं। रोजे के दौरान कुछ भी खाने पीने की मनाही होती है। ऐसे में शमी को एनर्जी ड्रिंक पीता देख कुछ लोग भड़क उठे, उन्होंने सोशल मीडिया पर नेगेटिव कमेंट किए।
फील्डिंग के समय जूस पीते हुए देखा गया
रोजा के दौरान किसी भी तरह के खाने और पानी वगैरह पीने की पूरी तरह से मनाही रहती है। मोहम्मद शमी अभी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान उन्हें फील्डिंग के समय जूस पीते हुए देखा गया। इसका मतलब शमी ने रोजा नहीं रखा है। इस पर कई यूजर्स उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं कि उन्होंने देश को पहले आगे रखा, लेकिन कुछ लोग उनके लिए नेगेटिव पोस्ट भी कर रहे हैं।
Leave A Comment