रांची : नेशनल पारा वॉलीबॉल चैंपियनशिप में झारखंड का कमाल, महिला टीम ने जीता रजत पदक
Ranchi : तमिलनाडु के इरोड में आयोजित 13वीं सीनियर नेशनल पारा वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 में झारखंड की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता. झारखंड की टीम ने प्रतियोगिता में एक के बाद एक मुकाबले जीतते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. टीम के कोच मुकेश कंचन ने बताया कि झारखंड ने पहला मुकाबला कर्नाटक को 18-25 से हराकर जीता. इसके बाद उत्तराखंड को 16-25 और तेलंगाना को 15-25 से मात दी. सेमीफाइनल में झारखंड की भिड़ंत राजस्थान से हुई, जो पिछले साल की चैंपियन थी. झारखंड की महिला टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया.
Leave A Comment